बेकाबू तेज रफ्तार कार का तांडव: 1090 चौराहे पर डिवाइडर में घुसी कार तीन की मौत

बेकाबू तेज रफ्तार कार का तांडव: 1090 चौराहे पर डिवाइडर में घुसी कार तीन की मौत

बेकाबू तेज रफ़्तार कार ने 1090 चौराहे पर डिवाइडर पार्क के पास खड़े वहीद आलम को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज थी कि वहीद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में तीन लोग फंस गए।

हादसे के बाद दो लोगो को स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार से बाहर निकाल लिया. जिसमें मनीष दुबे और अरुण पांडेय है. 

दोनों पुनीत मोटर्स के कस्टमर एडवाइजर थे. वहीं मौके पर ही कार चालक रामनिवास की मौत हो गई. 

उसके शव को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग करना पड़ा.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल अरुण को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भेजा गया है. 

पुलिस के मुताबिक पुनीत मोटर्स की कार तीन कर्मचारी लेकर टेस्ट ड्राइव के लिए किसी ग्राहक के घर जा रहे थे.

आपको बता दें एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे पॉलीटेक्निक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार 1090 कार्यालय के पास बने डिवाइडर पार्क में जा घुसी. 

हादसे में डिवाइडर पार्क के पास खड़े होकर अपने साथी का इंतजार कर रहे बाइक सवार कन्नौज सौरीख निवासी वहीद की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के समय कार में एजेंसी के तीन कर्मचारी मौजूद थे। दो कस्टमर एडवाइजर मनीष दुबे और अरुण पांडेय थे. 

वहीं कार आजमगढ़ के रामनिवास चला रहे थे। हादसें में वहीद और रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दोनों को घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया जहां मनीष दुबे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

और अरुण को गंभीर हालत देख लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मोहम्मद आमिर